नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में हम साउथ की बहुत ही बड़ी एक्ट्रेस Kajal Aggarwal के बारे में बात करेंगे, और जानेगे की Kajal Aggarwal किसके साथ शादी करने वाली है.काजल अग्रवाल का जन्म १९ जून १९८५ में हुआ था और Kajal Aggarwal अब 36 वर्ष की हो गयी है.

आप Kajal Aggarwal को अच्छी तरह से जानते ही होंगे, उन्होंने साउथ की और बॉलीवुड की बहुत ही बड़ी और बेहतरीन फिल्मे की है.
Kajal Aggarwal Marriage Date Fix
काजल अग्रवाल के सोशल मीडिया अकाउंट के मुताबिक हमें पता चला है की काजल अग्रवाल ने अपने शादी की date Announcement कर दी है, काजल अग्रवाल इसी महीने 30 अक्टूबर को गौतम किचलू के संग सात जन्मो के रिश्ते में जुड़ने वाली हैं.

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में काजल अग्रवाल ने लिखा, ‘मैंने हां कह दिया… ये बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि में 30 अक्टूबर 2020 को मुंबई में गौतम किचलू के साथ marriage करने जा रही हूं। यह बहुत निजी और छोटे से समारोह में सिर्फ मेरे और गौतम किचलू के परिवार के लोग ही शामिल होंगे।’
Note: ऑनलाइन शॉपिंग करे – पुरे भारत में फ्री शिपिंग और पुरे भारत में Cash On Delivery available है. – Rathod Creation

‘यह महामारी के समय ने अवश्यरूप से हमारी खुशियों को थोड़ा कम जरूर कर दिया, लेकिन हम अपने जीवन को एक-दूसरे के साथ शुरू करने के लिए रोमांचित हैं और जानते हैं कि आप सब भी हमारे लिए बहुत उत्साहित होंगे।’
‘बीते कई सालों के दौरान आपने जितना भी प्यार मुझे दिया है, उसके लिए मैं आपका आभार मानती हूं। इस नए अवसर पर हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं। मैं दर्शकों को entertain करना आगे भी जारी रखूंगी, लेकिन एक नए उद्देश्य के साथ। आपके कभी न खत्म होने वाले सपोर्ट के लिए आपका बेहद धन्यवाद।’
काजल अग्रवाल ने हिंदी और साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जरिये लोगो का दिल जित लिया है, आज उनके बारे में हर कोई जानता है, लेकिन काजल अग्रवाल के जीवनसाथी गौतम किचलू को शायद ही कोई जानता हो. तो चलिए अब हम गौतम किचलू के बारे में थोड़ा जानते है.
गौतम किचलू कौन है?
गौतम किचलू एक entrepreneur और Discern Living Design Shop के Founder और एक interior designers हैं. हाउस डिजाइन के अलावा गौतम किचलू की कंपनी डेकोर आइटम्स,फर्नीचर, पेंटिंग्स और अन्य Household सामान बेचती है.

काजल अग्रवाल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उन्होंने Bollywood Movie ‘क्यों हो गया ना’ से एक्टिंग की शरुआत की थी. इसके बाद उनको south फिल्मों के बड़े बड़े offers आने लगे. उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है, जैसे की Thuppakki , डार्लिंग ,MLA और भी बहुत सारी, यह कहने में कोई संदेह नहीं है की काजल अग्रवाल ने South फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस मे से एक हैं. लेकिन बॉलीवुड की फिल्मों में भी उन्होंने अच्छी पहचान बनाई है.
काजल अग्रवाल को Bollywood फिल्म सिंघम में अजय देवगन के साथ देखा गया था. यह फिल्म में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों के दिल में बहुत ही अच्छी जगह बनाई. सिंघम के अलावा काजल ने स्पेशल 26, दो लफ्जों की कहानी जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है, और अपना नाम बनाया है.
यदि हम Kajal Aggarwal की फीस के बारे में बात करे तो, Kajal Aggarwal एक फिल्म करने के लगभग ५ से ७ करोड़ रूपये चार्ज करती है, इसलिए काजल अग्रवाल की लाइफ स्टाइल भी बहुत बेहतरीन और लाजवाब है.
यह भी पढ़े: