नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में, मै आपको “Top 10 Big business Ideas In Hindi” बताऊंगा जिसको आप कम रूपये मै स्टार्ट करके महीने के हजारो-लाखो रूपये कमा सकते है, लेकिन शर्त यह है की आपको मन लगा कर महेनत करनी होगी.
यदि आप यह व्यवसाय को दिल से नहीं करेंगे तो आपको सफलता नहीं मिलेगी.
बिना पैसे के मैं अपना व्यवसाय कैसे शुरू कर सकता हूं?
आपको एक छोटे व्यवसाय के मालिक बनने के लिए धन की आवश्यकता नहीं है। बिना पैसे के व्यवसाय शुरू करने का पहला कदम यह है कि आप अपनी वर्तमान नौकरी को बनाए रखें और अपने छोटे व्यवसाय को लॉन्च करें।
Note: आप हमारी दुकान से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, आपको Cash On Delivery के साथ फ्री शिपिंग भी मिलेगी और 7-day Easy Return: Shop Now – Rathod Creation
अपनी व्यावसायिक योजना को विकसित करें और अपने उपभोक्ता के आधार, बाजार और संभावित चुनौतियों का विश्लेषण करें। इस योजना के अंतिम चरणों के पास, आप बेहतर समझेंगे कि आपको अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता है। आप crowdfunding platforms और निवेशकों के माध्यम से इस पैसे को पा सकते हैं।
“नियमित और निश्चित इनकम वाले लोग अपनी कमाई सेसिरग EMI भर सकते है अपने सपने पुरे नहीं कर सकते, यदि आपको अपने सपने को सच बनाना है तो आपको व्यवसाय ही करना होगा.”
Top 10 Big business Ideas In Hindi 💰💰
1. ब्लॉग्गिंग
यह व्यवसाय को स्टार्ट करने के लिए आपको कम से कम 5000 रूपये का इन्वेस्ट करना होगा.
क्या आपको लिखना पसंद है?
यदि हाँ, तो ब्लॉगिंग आपके लिए न केवल अपने अनुभवों को ऑनलाइन साझा करने का एक बड़ा माध्यम हो सकता है, बल्कि affiliate marketing और paid advertising जैसे सिद्ध तरीकों का उपयोग करके आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकता है।

ब्लॉग्गिंग को आप जितना सीखेंगे उतना ही ज्यादा आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा पाएंगे।
ब्लॉग्गिंग करने के लिए दो चीजे की आवश्यकता है एक डोमेन नाम और दूसरी वेब होस्टिंग यह दोनों 5000 रूपये मै आ जाएगी एक साल के लिए.
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए और ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए आप यूट्यूब मै सर्च करे की “ब्लॉग्गिंग क्या है”
भारत के कुछ सक्सेसफुल ब्लोग्गेर्स
- हर्ष अग्रवाल
- अनिल अग्रवाल
- मंगेश भरद्वाज
और भी बहुत सारे bloggers महीने के लाखो रूपये कमाते है
2. Online स्टोर
आपको यह व्यवसाय करने के लिए कम से कम 10,000 रूपये का निवेश करना होगा.
e-commerce क्षेत्र भारत में फल-फूल रहा है और आप इसका हिस्सा बन सकते हैं। अब आपके पास यहां दो विकल्प हैं।

आप Amazon, Flipkart, Snapdeal, ShopClues, Paytm जैसे लोकप्रिय मार्केटप्लेस पर ऑनलाइन सामान बेच सकते है या ऑनलाइन अपना खुदका एक e-commerce स्टोर भी खोल सकते है.
यदि आप अपना खुदका ऑनलाइन स्टोर खोलने का निर्णय लेते हैं, तो आप अपना खुद का ब्रांड बनाने के लिए तैयार हो जाते हैं और आप इन्वेंट्री, मार्केटिंग से लेकर उपयोगकर्ता के अनुभव तक सभी चीजों के लिए जिम्मेदार होंगे।
आप shopify की मदद से ऑनलाइन स्टोर सिर्फ 15 मिनट मै बना सकते है. और अगर आपको flipkart , और amazon जैसी बड़ी वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को बेचना है तो आप उस वेबसाइट पर सेलर अकाउंट create करके अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते है.
3. Freelance Writing
Freelance Writing थोड़ा ब्लॉग्गिंग से मिलता-जुलता व्यवसाय है. यह व्यवसाय मै आपको पैसे इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं है, यह व्यवसाय आप फ्री मै स्टार्ट कर सकते है.
यह व्यवसाय को करने के लिए आपके पास कोई skills होनी बेहद ही जरुरी है जैसे की Content writer, web डेवलपमेंट Etc

फ्रीलांसिंग राइटिंग कार्य को खोजना बहुत मुश्किल नहीं है। आप निचे दी गयी वेबसाइटों पर ragister होकर यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
- WittyPen
- WhitePanda
- Upwork
- Freelancer
यह एक आकर्षक व्यवसायिक विचार है, और यह व्यवसाय को आप घर बैठे कर सकते है.
यह व्यवसाय मै आपका रोल यह है की आपको इन वेबसाइट पर रजिस्टर होना है फिर आपको आपकी स्किल्स से मिलते-जुलते बहुत सारे काम मिलेंगे, फिर उसमे से आपको एक work पसंद करना है और उसके एडमिन के साथ बात करनी है और अगर उस admin को आपमें इंट्रेस्ट है तो वह आपको काम जरूर देगा, काम करने के बाद पेमेंट PayPal के जरिये आपको मिलेगा.
4. Web Designing and Coding
विभिन्न software applications के लिए वेब डिजाइनिंग और कोडिंग महान IT Business है। यह छोटे स्तर पर किया जा सकता है। न्यूनतम निवेश 10,000 रुपये है।

आपको अपने ग्राहकों के लिए गुणवत्ता वेबसाइट बनाने के लिए web designing, PHP, WordPress आदि सीखने की आवश्यकता है। आपके व्यवसाय के लिए ग्राहकों को प्राप्त करने के विभिन्न तरीके हैं।
5. SEO Service
यदि आप वेबसाइटों और ब्लॉगों के साथ काम कर रहे हैं तो SEO संबंधित परियोजनाएं बहुत मांग में हैं। आप आसानी से 50000 से 1 लाख रूपये प्रति माह SEO Service देकर कमा सकते है.

आप अपना SEO Service Business शुरू करने से पहले एक SEO कंपनी से कुछ प्रशिक्षण या व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। आप social media marketing, SEM (Search Engine Marketing ) आदि जैसी सेवाएं भी प्रदान कर सकते हैं।
6. YouTube Business Idea
आप यूट्यूब से भी महीने के हजारो लाखो रूपये कमा सकते है.
ऐसे लोग हैं जो केवल YouTube पर दिलचस्प वीडियो प्रकाशित करके लाखों बना रहे हैं। केवल पैसा ही नहीं, आप YouTube के जरिए भी प्रसिद्धि पा सकते हैं।

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए 3 चरण हैं-
- अच्छे वीडियो बनाएं
- YouTube पर वीडियो अपलोड करें
- YouTube सहयोगी कार्यक्रम में शामिल हों और कमाई शुरू करें
4 Big business Ideas In Hindi Under Rs. 5000 To 10,000💰💰
7. घर का बना Chocolate
यह जाहिर बात है की, बाजार में कई टॉप ब्रांड मौजूद हैं, प्रत्येक चॉकलेट की अलग-अलग विभिन्नता हैं। इसके अतिरिक्त, विदेशी निर्मित चॉकलेट की भारी मांग मौजूद है, जो यहां आसानी से उपलब्ध हैं।

हालाँकि, भारत में हस्तनिर्मित चॉकलेट के लिए एक Niche बाजार भी मौजूद है। क्योंकि हस्तनिर्मित चॉकलेट में Unique स्वाद होते हैं और स्वाद में कोई कृत्रिम रंग, स्वाद और परिरक्षक नहीं होते हैं।
8. Coaching classes
Coaching classes स्टार्ट करने के लिए आपको सिर्फ 7000 से लेकर 10,000 रूपये निवेश करने की जरूरत है.

यदि आप एक विद्यार्थी के महीने की fee 1000 रूपये लेते है और आपके Coaching class में टोटल 25 विद्यार्थी भी आते है तो आप महीने के 25000 रूपये आराम से कमा सकते है.
9. Tea vendor
Tea vendor का नाम पढ़कर आपको एक विचार आया होगा की क्या में चाय बेचने का काम करू!

मेरी एक बात को गाठ बांध कर जकही रख दीजिये “कोई भी काम छोटा नहीं होता, और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता”
.
.
.
यह तो एक प्रकार का डायलॉग हो गया.😅😅😅
आजकल, लोगों को गर्म पानी, चायबैग और चीनी के बड़े कितली के साथ साइकिल की सवारी करते देखना आम बात है। वे ग्राहकों को चाय और कॉफी बेचते हैं।
यह व्यापारिक विचार पूरे भारत के हजारों चाय विक्रेताओं को समृद्ध बना रहा है। और कई चाय वाले लोग चाय बेच कर करोड़पति भी बन चुके है.
10. भारतीय ब्रेड विचार
भारत में विभिन्न प्रकार के ब्रेड हैं जिनमें चपाती और पराठा शामिल हैं। आप यह आकर्षक व्यवसाय में लगभग 10,000 रूपये के निवेश के साथ प्रवेश कर सकते हैं। इस व्यापार का सबसे कठिन हिस्सा आटा गुथना है। हालाँकि, आटा गूंथने वाले इलेक्ट्रिकल मशीन ऑनलाइन उपलभ्ध है जिसकी कीमत 3500 रूपये है.
एक stove, खाद्य प्लास्टिक बैग और एक मुहर के साथ सुसज्जित, आप इस home-based business idea को लॉन्च कर सकते हैं। इस तरह के चपातियों और पराठों को घरों और दुकानों द्वारा ख़रीदा जाता है.
यदि आपको यह 10 Big business Ideas In Hindi पसंद आये है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल न भूले।
यह भी पढ़े: